Homeक्राइमअस्मत से खिलवाड़ करने की नियत! कमरे पर मिलने आ जाना लोन...

अस्मत से खिलवाड़ करने की नियत! कमरे पर मिलने आ जाना लोन मिल जायेगा ।

ARJUN SHASTRA NEWS

बिसौली : एक महिला जो अपने घर की जरूरत के लिये लोन लेना चाहती थी ने बैंक से सम्पर्क किया पर बदले में बैंक मैनेजर ने महिला को कमरे पर आने को बोल दिया। महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर मिलने पर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोप है कि बैंक मैनेजर ने गांव में जाकर उनसे कहा कि आप अपनी सभी किस्त एक साथ जमा कर दो। इससे आपको लोन बढ़कर मिल जाएगा। महिला ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए कर्ज लेकर सारी किस्तें जमा कर दीं। महिला का आरोप है कि मैनेजर ने नए लोन के लिए रिश्वत मांगी। इसी दौरान एक व्यक्ति महिला को मैनेजर से मिलाने उनके ऑफिस ले गया।
आरोप है कि मैनेजर ने कहा कि लोन चाहिए तो शाम को कमरे पर आ जाओ, यह बात सुन उसकी मैनेजर से कहासुनी हो गई और वह घर चली आई। महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!