Homeक्राइमजेई ने खुद ना लेकर बेटे के जरिए ली रिश्वत, खाते में...

जेई ने खुद ना लेकर बेटे के जरिए ली रिश्वत, खाते में रुपए कराये ट्रांसफर ।

अर्जुन शस्त्र
बरेली: शाही सबस्टेशन के जेई पर आरोप है कि वह अपने बेटे से विभागीय काम कराते है। नया कनेक्शन देने के नाम पर जेई के बेटे पर ऑनलाइन रिश्वत लेने का भी आरोप लगा है जिसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जेई इसे सबस्टेशन पर तैनात फूल सिंह की साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि फूल सिंह शराब के नशे में रहता है। सामान भी चोरी कर बेच देता है। फूल सिंह और जेई के बीच ऑफिस के व्हाटसएप ग्रुप में भी जमकर कहासुनी हुई है। संविदा कर्मचारी ने जेई को जेल भिजवाने की धमकी दी है।
 जेई के खिलाफ चेकिंग के बाद बिजली चोरी का केस लिखाने की धमकी देकर 80 हजार रुपये वसूलने की शिकायत की थी। इसकी जांच अब तक पूरी नहीं हुई है। विभाग में सुगबुगाहट है कि अधिकारियों से सांठगांठ कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
जेई के खिलाफ आरोप संज्ञान में आए हैं। अधिशासी अभियंता को जांच के निर्देश दिए गए है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञानेंद्र सिंह
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!