Homeबड़ी खबरेकिस ओर इशारा कर रही हैं बिथरीचैनपुर की झाड़ियों में फेंकी गई...

किस ओर इशारा कर रही हैं बिथरीचैनपुर की झाड़ियों में फेंकी गई दवाएं ? काला बाजारी या लापरवाही ?

अर्जुन शस्त्र:
बरेली में शनिवार शाम सीएमओ विश्राम सिंह को सूचना मिली कि बिथरी में हाईवे के किनारे झाड़ियों में भिंडोलिया गांव के पास बड़ी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ पड़ी हुई हैं, जिसमें खाँसी का सिरप और गोलियां बताई गईं थीं । सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग बिथरी की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो दवाईयाँ वास्तव में पड़ी हुई थीं। बिथरी सीएचसी के एमओआईसी डॉ. उत्तरा शर्मा ने मामले को काफी गम्भीर बताया व कहा कि भारी मात्रा में दवाइयाँ मिली हैं जो मरीजों के इलाज में काम आती हैं। कुछ पेटियों में खाँसी के सिरप और गोलियां हैं। जिन्हें सीएचसी में रखवा दिया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जांच करवाई जाएगी। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि दवाएं सुरक्षित कर ली गई हैं। एसीएमओ डॉ. राकेश सिंह को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जहां यह सारी सरकारी दवाएं पड़ी मिली हैं,उससे कुछ ही दूरी पर ड्रग वेयर हाउस है। जहां से पूरे जिले की सीएचसी और पीएचसी पर दवाओं की सप्लाई होती है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने वेयर हाउस से लेकर दवाइयां यहां फेंक दी होंगी। ये भी हो सकता है कि ये दवाएं ब्लैक करने के लिए उतारी गई हों, किसी के आ जाने पर संबंधित व्यक्ति इन दवाओं को यहीं छोड़कर फरार हो गया हो। फिलहाल, जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट होगी कि यह दवाएं किस प्रकार झाड़ियो में फेंकी गई थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!