Homeक्राइमआधी रात को महिला की गोली मारकर हत्या ! सीसीटीवी फुटेज में...

आधी रात को महिला की गोली मारकर हत्या ! सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक सवार बदमाश।


अर्जुन शस्त्र
बरेली : थाना बारादरी के संजय नगर में शनिवार रात एक महिला जिसका नाम रुपवती (45) पत्नी प्रेमशंकर संजय नगर में कुंवर बैंकट हाल के पास नॉनवेज का ठेला लगाती थीं। रात करीब 12 बजे वह ठेला बंद कर पास में ही स्थित अपने घर जा रही थी । तभी बाइक सवार दो हमलावरो ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी व वहाँ से फरार हो गए।महिला नॉनवेज का ठेला लगाती थी जिसको बंद करके पास ही स्थित अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आए व इनमें से पीछे बैठे शख्स ने तमंचा निकालकर महिला के पीठ में गोली मार दी। रुपवती चिल्लाकर गिर पड़ी, उधर आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। 
इन्हीं में से किसी परिचित ने रुपवती के घर वालों को सूचना दी। परिवार के लोग रुपवती को एक निजी अस्पताल में ले गए पर वहां उसे भर्ती नहीं किया गया। यहां से यह लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने रूपवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर बारादरी थाना पुलिस भी मौके पर आ गई और परिवार के लोगों से बातचीत की। घटना को लेकर वजह पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर जांच करने पहुंचे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!