अर्जुन शस्त्र: बरेली
दिवाली आते ही पटाखा व्यापार जोर पकड़ने लगता है पर इस साल प्रशासन सख्त हैं घनी आबादी में चल रही दुकानें बंद की जायेंगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शहर और कस्बों में अब 44 होलसेल दुकानें हैं, जिन्हें पटाखा बेचने और भंडारण की अनुमति मिली हुई है। इनमें से 21 लाइसेंस ऐसे हैं, जो जनवरी, फरवरी और अक्टूबर में ही बने हैं।
कर्मचारी नगर स्थित नवरंग ट्रेडर्स, कामरान और नूरैन मियां, मठ कमल नैनपुर मिनी बाईपास स्थित भसीन ट्रेडर्स सतीश कुमार भसीन, डेलापीर मिनी बाईपास रोड अंबे ट्रेडर्स अमरीश कुमार अग्रवाल, मठ कमल नैनपुर मिनी बाईपास सूद जी ट्रेडर्स, पारस सूद, पीलीभीत रोड कस्बा रिठौरा में इकराम अली खां, सौ फुटा रोड स्थित तजेंद्र पाल सिंह, अलका सिंघल पत्नी अश्वनी कुमार, कंवलप्रीत, सौ फुटा रोड लिंक बाईपास परविंदर सिंह, कौआ टोला सिरौली में नासिर शाह व
पीलीभीत बाईपास रोड पर संदीप कुमार, हाईवे रोड हरदुआ किफायतुल्ला में मो. फिरोज, गांव ताड़गंज आंवला स्थित राशिद हुसैन, मुगरा (शहरी) मीरगंज स्थित नदीम, कस्बा मीरगंज में वीरपाल सिंह, नगरिया सादात स्थित जुनैद खां, सौ फुटा रोड पर सुरजीत सिंह, गांव डोहरा अपना दल आफिस के पास दिनेश कुमार के इसी पते पर जारी होलसेल पटाखों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी 6, 7, 20 और 21, अक्टूबर को फाइलों पर सुनवाई करते हुए कार्रवाई की है।
जनपद के लोगों से अपील की है कि अगर उनके आस-पास कोई अवैध आतिशबाजी निर्माण/विक्रय/भंडारण करता है तो कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0581-2422202 एवं 0581-2428188 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।