Homeप्रदेशUttar Pradeshउत्तर प्रदेश सरकार किस कारण से नहीं करा पा रही प्रारंभिक पी...

उत्तर प्रदेश सरकार किस कारण से नहीं करा पा रही प्रारंभिक पी सी एस परीक्षा 2024 ?

Arjun Shastra News

उत्तर प्रदेश की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोग के कैलेंडर में 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है। परीक्षा समय से हो सकेगी या नहीं, इस पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। वहीं, आयोग के कैलेंडर में 22 दिसंबर 2024 को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 प्रस्तावित है, लेकिन केंद्र निर्धारण नीति सख्त होने के बाद यह परीक्षा भी कम से कम दो दिन में पूरी हो सकेगी।

इन परीक्षाओं से पहले आयोग ने सितंबर में नौ प्रकार के 109 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की थी। इसके लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में इन भर्तियों के विज्ञापन संभावित थे लेकिन इनमें से किसी भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया। इन पदों पर सीधी भर्ती होनी है। आयोग ने संभावित विज्ञापनों की पूर्व सूचना भी जारी की थी। यानी आयोग को इन भर्तियों के लिए रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है। यूपीपीएससी सितंबर के दूसरे सप्ताह से जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला था, उनमें उच्च शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद), उत्तर प्रदेश आयुष (होम्यौपैथी) और उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!