Arjun Shastra News
कोटद्वार के संबंध में आखिर सरकार कब अपनी चुप्पी तोड़ेगी ? क्या जनता इसिलिए अपना प्रतिनिधि चुनती है कि जब जनता के भले कार्य करने का समय आये तब सरकार के नुमाईंदे चुप्पी साध कर बैठ जायें और परेशान जनता इधर उधर चक्कर काटती रहे।
विगत वर्षों से हमारे कोटद्वार के भाभर क्षेत्र के पुल कर निर्माण कार्य गति पकड़ने का नाम ही नहीं ले रहा यह ज्यों का त्यों ही पड़ा है हजारों निवेदन पत्र लिखने के बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस कदम इस निर्माण कार्य की ओर बढ़ता नहीं दिखाई देती है। कोटद्वार की आम जनता से जब हमारे संबाददाता ने बात की तो उन्होनें एक ही इच्छा जाहिर की है कि माननीय विधायक जी इस निर्माण कार्य को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराने का कष्ट करें।