Homeक्राइमइंस्पेक्टर को स्मैक तस्करो से दोस्ती पड़ी महंगी पहले निलंबन , और...

इंस्पेक्टर को स्मैक तस्करो से दोस्ती पड़ी महंगी पहले निलंबन , और अब मुकदमा ।

Arjun Shastra News

Bareilly: फरीदपुर थाने में निलंबित इंस्पेक्टर रामसेवक ने स्मैक तस्कर आलम व नियाज अहमद को बिना कार्रवाई छोड़ने के बदले  में जो सात लाख रुपये लिए थे वही उन पर भारी पड़ रहे। विवेचक सीओ हाईवे नितिन कुमार ने तीसरे आरोपी अशनूर के बयान के आधार पर रामसेवक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दोनों तस्करों के नाम बढ़ा दिए हैं। थाने के कई पुलिसकर्मी भी तस्करों के संपर्क में थे। इनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए कॉल डिटेल निकलवाने की कोशिश कर रही है।

पूछताछ में अशनूर ने बताया कि वह स्मैक और अफीम की तस्करी करने वाले आलम व नियाज अहमद से इस्तेमाल के लिए स्मैक व अफीम खरीदता था। सीओ हाईवे का कहना है कि अशनूर के बयान से साफ हो गया है कि आलम व नियाज अहमद स्मैक तस्करी करते हैं। दोनों को पुलिस पकड़कर थाने लाई थी और बाद में छोड़ दिया गया था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी है। तस्करों ने कार्रवाई से बचने के लिए इंस्पेक्टर को रिश्वत दी थी। अशनूर के बयान के आधार पर आलम व नियाज अहमद के नाम मुकदमे में शामिल किए हैं। कॉल डिटेल मिलने के बाद ही अब अन्य आरोपियों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए जा सकेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!