Arjun Shastra News
बिजनौर: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की गति थमने का नाम ही नहीं ले रही। जहाँ एक ओर मननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महिलाओं के सुरक्षा के बड़े दावे पेश करते नज़र आते हैं वहीं दूसरी ओर राज्य के अलग अलग हिस्सों से महिला अपराधों की एक लम्बी सूची बनी हुई है यह मामला बिजनौर के नगीना का है जहाँ एक पैथोलॉजी लैब संचालक ने एक महिला से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की अश्लील वीडियो भी बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देने के एवज में पीड़ित महिला से ही आठ लाख रुपये भी ठग लिए। अब जाकर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दो साल पहले भी एक अन्य युवती से छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था।
नगीना की रहने वाली एक महिला ने पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि मोहल्ला शाहजहीर निवासी इमरान ने घर में घुसकर उसके साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। आरोपी ने वीडियो भी बना ली। उस वीडियो को वायरल न करने की एवज में आठ लाख रुपये ठग लिए ।
अब देखना यह है कि क्या इसके लैब पर भी बुलडोजर चलता है या नहीं ?