Homeक्राइमघरेलू हिंसा! 5 साल के मासूम ने पुलिस को बताई वारदात की...

घरेलू हिंसा! 5 साल के मासूम ने पुलिस को बताई वारदात की सच्चाई ! पापा ने काटा मम्मी का गला।

अर्जुन शस्त्र

बदायूं :थाना कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने बेटे के सामने ही अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। रात भर अपने बेटे के साथ पत्नी की लाश के पास कातिल पति बैठा रहा और सुबह घर से फरार हो गया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस को आँखों देखी बेटे ने पूरा घटनाक्रम बताया। हालांकि पुलिस वारदात की तफ्तीश कर रही है। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।अमित के पाँच साल के मासूम बेटे अवरिल ने बताया की रात लगभग 1 बजे मम्मी और पापा के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद पापा ने उसकी मम्मी का गला चाकू से काट दिया। पापा और मैं रात भर मम्मी के पास बैठे रहे लेकिन सुबह उठते ही पापा घर से निकाल कर चले गए। वहीं मकान मालकिन शकुंतला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने 12 अक्टूबर को अमित इस मकान में शिफ्ट हुआ था। वह शटरिंग का काम किया करता था।

पति-पत्नी के बीच झगड़ा अक्सर हुआ करता था। इसके बाद उन्होंने मकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया था। लेकिन सुबह जब वह उठी तो कमरे के अंदर बेटा अकेला रो रहा था। जिसे देखने के बाद उन्होंने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि मम्मी-पापा के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पापा ने मम्मी के गले पर चाकू मारा है। तब मकान मालकिन ने देखा तो वह हैरान रह गई और तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!