अर्जुन शस्त्र
बरेली: प्रदेश सरकार चाहे कितनी भी पाबंदियां लगा ले और भ्रस्टाचार विरोधी कितने भी आदेश पारित कर दे परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि भ्रस्टाचार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। बरेली जिले के बहेड़ी तहसील क्षेत्र में तैनात हल्का लेखपाल ने अंश प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ग्रामीण से 600 रुपये की रिश्वत मांगी। ग्रामीण ने लेखपाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। साथ ही उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल की शिकायत की। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने लेखपाल केसर सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
नंदपुर गांव के धर्मेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमे उसने बताया कि 24 सितंबर को 11 बजे वह तहसील परिसर में हल्का लेखपाल केसर सक्सेना के पास अपने पिता बृजलाल का अंश प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गए थे। पहले तो हल्का लेखपाल उसको इधर-उधर की बात बताते रहे। बाद में लेखपाल ने उसे अंश प्रमाण पत्र बनाने के लिए 600 रुपये की मांग की। ग्रामीण ने लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो बना लिया जिसको बाद में वायरल भी कर दिया वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने तुरंत लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दे दिया।