Homeप्रदेशUttar Pradeshआरओ-एआरओ और पीसीएस की परीक्षा एक ही दिन में कराने के लिए...

आरओ-एआरओ और पीसीएस की परीक्षा एक ही दिन में कराने के लिए अभ्यर्थियों का UPPSC के सामने धरना प्रदर्शन।

अर्जुन शस्त्र:
प्रयागराज में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 और आर/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 एक ही दिन में कराए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं। सुबह 11 बजे से छात्रों का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि आयोग के प्रतिनिधि गेट से बाहर आकर उनसे वार्ता करें।
किसी भी प्रकार का हंगामा होने की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स आयोग के गेट के बाहर तैनात कर दी गई है। छात्र आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आयोग परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित की है। आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा योजना में बदलाव किए जाने के बाद यह परीक्षा भी अब दो दिन में पूरी कराई जा सकेगी
प्रतियोगी छात्र आयोग के अध्यक्ष को छात्रों के बीच बुलाने की मांग पर अड़े हैं। हजारों की संख्या में छात्र हाथ में महात्मा गांधी का चित्र लेकर और नारे और स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आयोग के चेयरमैन खुद मौके पर आकर आश्वासन नहीं देते हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों का कहना है कि आयोग की मनमानी किसी भी दशा में नहीं चलने दी जाएगी। प्रतियोगी छात्रों का आयोग पर से विश्वास उठ चुका है। हर परीक्षा में आठ से दस गलत प्रश्न पूछे जा रहे हैं। छात्रों के भविष्य के साथ आयोग खिलवाड़ कर रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!