अर्जुन शस्त्र
बरेली : उत्तर प्रदेश पुलिस के नौ पुलिस उप निरीक्षकों को शासन ने प्रमोशन सूची जारी कर इंस्पेक्टर बना दिया है, उसमें बरेली जिले के भी नौ दरोगा शामिल हैं। ये दरोगा अब इंस्पेक्टर बन गए हैं। शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रतीक के रूप में इनकी वर्दी पर सितारे लगाए। एसएसपी के पीआरओ जितेंद्र कुमार भी प्रोन्नति पाने वाले दरोगाओं में शामिल हैं। उनके अलावा कोतवाली के दरोगा सुभाषल, बिशारतगंज के रूपनारायण सिंह व अरविंद सिंह, शाही थाने के दिलीप कुमार, भुता थाने के रामवीर सिंह, अलीगंज थाने के कामेश कुमार सिंह, बिथरी थाने के वेद सिंह, इज्जतनगर थाने के श्रवण कुमार दरोगा से इंस्पेक्टर बन गए हैं।