अर्जुन शस्त्र
बरेली: शहर के लोगों को नव वर्ष का तोफ्हा मिलने जा रहा है। बरेली-काशीपुर के बीच यात्रियों के दबाव के बीच पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल 05401/05402 बरेली सिटी-काशीपुर के बीच अनारक्षित डेमू विशेष ट्रेन शुरू करेगा। इस ट्रेन का संचालन एक जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसके बाद बरेली-काशीपुर रेलखंड की अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा।
05401 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू विशेष ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 7:45 बजे चलने के बाद इज्जतनगर से 8:02 बजे, दोहना से 8:14 बजे, भोजीपुरा से 8:29 बजे, अटामांडा से 838 बजे, देवरनियां से 8:47 बजे, रिछा रोड से 8:57 बजे, बहेड़ी से 9:15 बजे, किच्छा से 9:35 बजे, पंतनगर से 9:50 बजे, लालकुआं से 10:35 बजे, रूद्रपुर शिडकुल से 10:55 बजे, गूलरभोज से 11:18 बजे, बेरिया दौलत हाल्ट से 11:27 बजे, बाजपुर से 11:42 बजे, सरकारा हाल्ट से 11:52 बजे छूटकर दोपहर 12:30 बजे काशीपुर पहुंचेगी।
नव वर्ष के उपलक्ष में बरेली सिटी व काशीपुर के बीच शुरु होगी डेमू ट्रेन ।
RELATED ARTICLES