Homeप्रदेशUttar Pradeshबरेली की मुस्कान खान ने हिंदू धर्म अपनाकर की सुमित यादव से...

बरेली की मुस्कान खान ने हिंदू धर्म अपनाकर की सुमित यादव से शादी।

अर्जुन शास्त्र न्यूज़

बरेली की मुस्कान खान ने अपने प्रेमी सुमित यादव के साथ मंदिर में शादी कर ली। मुस्कान खान ने सनातन धर्म अपनाया और अपने प्रेमी सुमित यादव के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की. बता दें कि मुस्कान खान का अपने प्रेमी सुमित यादव संग प्रेम विवाह करना इतना आसान नहीं था। मुस्कान को अपने समाज और परिवार के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मुडिया अहमद नगर की निवासी है। मुस्कान का प्रेमी सुमित यादव भी इसी गांव का रहने वाला है। दोनों की दोस्ती बचपन में ही हो गई थी। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बात की जानकारी समय होने के बाद जब मुस्कान के परिवार को पता चली तो उन्होंने बेटी पर पाबंदी लगानी शुरू कर दी और बेटी को रोकने की हर कोशिश की।

मगर मुस्कान खान और सुमित यादव ने साथ जीने-मरने की कसम खा ली और मौका देखते ही मुस्कान और सुमित गांव से फरार हो गए। आरोप है कि कुछ दिन पहले जब युवती के परिजनों ने बेटी को सुमित के साथ देख लिया तो उन्होंने सुमित पर जानलेवा हमला भी किया। तभी वहां सुमित के परिजन भी आ गए और दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। मगर अब सुमित और मुस्कान ने शादी कर ली है और मुस्कान ने हिंदू धर्म भी अपना लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!