Homeप्रदेशUttar Pradeshबरेली पुलिस सतर्क सभी अधिकारियों ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, शुरु की...

बरेली पुलिस सतर्क सभी अधिकारियों ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, शुरु की पैदल मार्च।

ARJUN SHASTRA NEWS

Bareilly: शहर में इस समय त्योहार मनाने के लिए सारे शहरवासी खरीदारी के लिए घरों से निकल कर दुकानों पर जमे हैं ऐसे में पुलिस हर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जुटी है इसी के चलते नवरात्र, दशहरा समेत त्योहारों की सुरक्षा को लेकर बुधवार शाम एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पैदल मार्च किया। सिविल लाइंस से लेकर किला इलाके तक सुरक्षा का जायजा लिया, जबकि एसएसपी अनुराग आर्य घोड़े पर सवार होकर गश्त पर निकले। इस दौरान शहर में काफी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। हालांकि बाद में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य भी वरिष्ठ अफसरों के साथ पैदल गश्त में शामिल हुए।
एसएसपी अनुराग आर्य ने घोड़े पर गश्त करते हुए बाजार में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस गश्त के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, सभी सीओ और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला समेत अफसरों ने त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने पर जोर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!