अर्जुन शस्त्र
बरेली: कैंट बोर्ड ने रक्षा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने की योजना तैयार की है। सदर, आरए बाजार और बीआई बाजार समेत कैंट बोर्ड के दायरे में आने वाले तीन बड़े इलाकों में सौ से ज्यादा घरों को नोटिस जारी कर तुरंत अपने कब्जे हटाने की चेतावनी दी जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर पुलिस फोर्स उपलब्ध करा दिया गया तो मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू हो सकती है।
कैंट बोर्ड के सीईओ रविंद्र के मुताबिक अतिक्रमणकारियों को पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। अब उन्हें तुरंत अपने अवैध कब्जे हटाने को कहा गया है। एक-दो दिन में कैंट बोर्ड अतिक्रमण हटाकर रक्षा भूमि को खाली कराने का अभियान शुरू कर देगा। जिलाधिकारी को भी पत्र भेजकर इस अभियान के बारे में जानकारी दे दी गई है। सीईओ ने बताया कि पर्याप्त पुलिस फोर्स न मिलने की वजह से एक-दो दिन के लिए अभियान को स्थगित करना पड़ा है। अगर पुलिस फोर्स मिल गया तो बृहस्पतिवार से ही अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
बरेली में 100 से ज्यादा घरों पर चलने वाला है बुलडोजर। नोटिस जारी कर दी चेतावनी।
RELATED ARTICLES