Homeप्रदेशUttar Pradeshभगवान बाल्मीकि के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी से बाल्मीकि समाज में रोष।

भगवान बाल्मीकि के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी से बाल्मीकि समाज में रोष।

अर्जुन शास्त्र

बरेली:धर्म व जाति भगवान ने नहीं बनाई लेकिन हमारा प्रयास हर धर्म व जाति के व समाज के लोगों के सम्मान की रक्षा करें। हाल ही में जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली शिवचरण कश्यप के द्वारा वाल्मीकि समाज की भावनाओं को आहत किया गया एवं भगवान वाल्मीकि जी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की। जिसकी जानकारी जब भारतीय बाल्मीकि संगठन को हुई , जिसके विरोध में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि० 1207 ( भावाधस) भारत शाखा बरेली के महानगर अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि के नेतृत्व वाल्मीकि समाज के शिष्टमंडल ने थाना कोतवाली जनपद बरेली पहुंचकर शिवचरन कश्यप के खिलाफ जातिगत भेदभाव व संविधान का उलंघन करने के एवज में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु शिकायती पत्र सौंपा इस मौके पर हरीश बाबू वाल्मीकि मंगू सिंह शिवप्रसाद राजेंद्र समदर्शी पार्टनर अरुण गौतम सुमित कठेरिया विजय वाल्मीकि विवेक चौधरी मनोज भारती नीरज वाल्मीकि चंचल वाल्मीकि विशाल सिंह बिंदु एडवोकेट अतुल वाल्मीकि एडवोकेट विशाल वाल्मीकि कमल वाल्मीकि चिंकी वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात पुलिस अधिकारियों के समकक्ष रखी व तुरंत कारवाई की मांग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!