Homeप्रदेशUttar Pradeshमुरादाबाद में अवैध खनन का नया मामला आया सामने, जिलाधिकारी की कड़ी...

मुरादाबाद में अवैध खनन का नया मामला आया सामने, जिलाधिकारी की कड़ी करवाई का निर्देश।

Arjun Shastra News
Moradabad :जिले में अवैध खनन का मामला फिर सामने आया है।
अवैध खनन के मामले में जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है। अब कलेक्ट्रेट परिसर में यह मामला अधिकारियों की नाक के नीचे जिला खान अधिकारी के कार्यालय के आउटसोर्सिंग से तैनात संविदा कर्मचारी को 20,000 रुपये रिश्वत के लेते एंटी करप्शन टीम के द्वारा पकड़े जाने से गुरुवार को कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। सभी एक दूसरे से जानकारी करने में जुटाने में लग गए। मामले में जानकारी के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारी को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह का कहना है कि जिला खान अधिकारी कार्यालय के जिस कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है वह आउटसोर्सिंग से कंपनी के माध्यम से नियोजित है। वह विभाग का स्थायी कर्मचारी नहीं है। आरोपी कर्मचारी को हटाने के लिए शासन को पत्र लिख रहे हैं। जिला खनन अधिकारी और एडीएम वित्त एवं राजस्व से पूरी रिपोर्ट मांगी है। भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!