अर्जुन शस्त्र न्यूज़
बरेली: यातायात नियमों की अनदेखी कहें या मौत की निश्चितता! सड़क दुर्घटना में एक और ने गवाई अपनी जान।
एक शिक्षिका जो हमें एक पूर्ण जीवन की शिक्षा देती है वह भी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ।

कस्तूरबा स्कूल में पढ़ाने जा रही स्कूटी सवार शिक्षिका को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक को पकड़कर थाने पर खड़ा करा दिया गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। 45 वर्षीय शिक्षिका राखी रानी कश्यप की चचेरी बहन रुचि ने सम्पर्क करने पर बताया कि राखी हाफिजगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की पार्ट टाइम शिक्षिका थीं। अधिकतर वह औटो रिक्शा से स्कूल जाया करती थीं। बुधवार सुबह वह घर से जैसे ही निकलीं तब उन्हें अपने स्कूल के एकाउंटेंट प्रमोद मिल गए। प्रमोद के साथ वह उनकी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। तभी ट्रक की टक्कर से स्कूटी चला रहे प्रमोद उछलकर दूर जा गिरे, जबकि राखी के ऊपर से ट्रक गुजर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।