ARJUN SHASTRA NEWS
बरेली के एस एस पी का नया कारनामा सुनकर आप कहेंगे यही है हमारा नायक का अनिल कपूर ! नवाबगंज थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई न करने पर एक दरोगा के बाद अब कांस्टेबल को भी एसएसपी के आदेश पर शनिवार रात लाइनहाजिर कर दिया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने नवाबगंज कोतवाली में टेस्टिंग रिपोर्ट के लिए ट्रेनी सीओ भूपेश कुमार पांडेय को भेजा था। ट्रेनी सीओ ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जनसुनवाई अधिकारी/ उप निरीक्षक सुदेश पाल सिंह से शिकायत की। इस पर उपनिरीक्षक ने टालने के उद्देश्य से तहरीर लिखकर लाने को कह दिया।
ट्रेनी सीओ ने तहरीर लिखकर उपनिरीक्षक को दी। तहरीर पढ़ते ही उपनिरीक्षक ने उल्टे उन्हीं को जिम्मेदार ठहरा दिया। ट्रेनी सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी अनुराग आर्य ने जनसुनवाई अधिकारी सुदेश पाल सिंह को शनिवार को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, रविवार को थाने के हेड कांस्टेबल सुमित कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया है।