अर्जुन शस्त्र:
बरेली में नगर निगम की टीम ने शनिवार आधी रात बुलडोजर चलाकर डीएम आवास के पास से अतिक्रमण हटवाया। कई वकीलों के चैंबर भी इसकी जद में आ गए। चर्चा है कि कचहरी और डीएम आवास के निकट अतिक्रमण हटवाने के लिए शनिवार रात का समय सोच-समझकर चुना गया था, ताकि कोई विरोध न हो। पिछले दिनों डीएम आवास के पास अधिवक्ताओं के चैंबर होने के संबंध में बरेली बार एसोसिएशन को भी सूचना दी गई थी।
बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित का कहना है कि 10-12 दिन पहले सूचना मिली थी। इसके बाद बार पदाधिकारियों ने मुआयना किया था। कुछ वकीलों के चैंबर अतिक्रमण की श्रेणी में आते थे। उन सभी को चैंबर हटाने के लिए कह दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद ही अपने चैंबर हटा लिए थे। किसी वकील का चैंबर अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में नहीं आया है।
पिछले दिनों डीएम आवास के पास कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटने के कारण एक बच्ची की जान भी चली गई थी। शनिवार रात दो बजे के बाद नगर निगम की टीम बुलडोजर के साथ डीएम आवास पहुंची। वहां से कचहरी और सदर तहसील तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।