अर्जुन शस्त्र
बरेली: जिले के कई थानेदारों के तबादलों के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने 40 से ज्यादा दरोगाओं का तबादला भी कर दिया है । इनके कार्यक्षेत्र बदले दिये गए हैं। एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। शशांक सिंह को चौकी न्यू जिला जेल से बिथरी चैनपुर थाना, दरोगा रामवीर को बिथरी चैनपुर से चौकी न्यू जिला जेल, बलवीर सिंह को चौकी फतेहगंज पश्चिमी से पुलिस लाइन, विश्वदेव यादव को चौकी कुंडरा कोठी नवाबगंज से चौकी फतेहगंज पश्चिमी, राजकुमार को नवाबगंज से चौकी कुंडरा कोठी, संजीव कुमार को चौकी रामनगर आंवला से दरोगा फतेहगंज पूर्वी, नरेंद्र कुमार को हाफिजगंज से चौकी रामनगर, सुभाष चंद्र को मीरगंज से दरोगा बिशारतगंज, सुनील कुमार को चौकी बैरियर वन से उप निरीक्षक शीशगढ़, संजय सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बैरियर वन भेजा गया।
40 से अधिक दरोगाओं का एसएसपी ने किया तबादला, दो इंस्पेक्टर समेत तीन किए लाइनहाजिर।
RELATED ARTICLES