Arjun Shastra News–Sukumar Sooraj
लालकुआँ के मुख्य बाज़ार में स्थित जगदीश होटल में हल्द्वानी की किसी युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है।यह शव एक ऐसी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है और यह कहना भी मुश्किल कि युवती को जान से मारने की क्या वजह रही होगी।फिलहाल पुलिस ने युवती की स्कूटी बरामद कर ली है व फौरनसिक टीमें भी मौके पर पहुँच चुकी है।