Homeप्रदेशएक गूंज ने फिर दिखाई दरियादिली , गरीबों की मनाई होली।

एक गूंज ने फिर दिखाई दरियादिली , गरीबों की मनाई होली।

अर्जुन शस्त्र

बरेली : एक गूंज एनजीओ ने झुग्गी झोपड़िया में पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों को होली का सामान वितरण किया अर्जुन शस्त्र के
संवाददाता से बातचीत के दौरान संचालक ने बताया कि
हमारा उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना– बंटी ठाकुर
समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद कर रही है एक गूंज एनजीओ इसी अभियान को आगे बढ़ते हुए नैनीताल रोड किनारे झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के पास पहुंचकर एक गूंज एनजीओ की टीम ने झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों को गुलाल, पिचकारी, खाने की वस्तुएं और कपड़े का वितरण किया ! एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा मानव सेवा ही सच्ची समाज सेवा है जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद की मदद की जाए निरंतर 5 वर्ष से समाज सेवा के क्षेत्र में एनजीओ अपना कार्य निरंतर कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी! एनजीओ सभी सदस्य सेवा भाव के साथ कार्य करते हैं हमारा उद्देश्य है जरूरतमंद की मदद करना होली के पर्व में सभी लोग मिलजुल के रहे और इसी उद्देश्य से आज झुग्गी झोपड़ियां में पहुंचकर टीम के सदस्यों ने बच्चों को होली के उपहार दिए इस मौके पर प्रमुख रूप से बंटी ठाकुर, विमलेश सिंह, बृजेश गोस्वामी,संतोष राज, राजेंद्र, ईशा कालरा, रश्मि जोशी, देवकी मंडवाल, पारस सिंह, राम सिंह मंडवाल, आरती गुप्ता,ललित जोशी, अलका गोस्वामी, प्रमोद सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!